21 सीएच 3- गड्ढे व कीचड़ में तब्दील सड़क सिमरिया. प्रखंड के इचाक कला गांव से लेकर आइटीआइ कॉलेज तक जाने वाली सड़क जर्जर व गड्ढों में तब्दील है.गड्ढों में जलजमाव होने से सड़क में कीचड़ हो गया है. जिसके कारण ग्रामीणों व छात्रो को आने जाने में परेशानी हो रही है. पीसीसी पथ जहां तहां टूट फूट गया है. जिससे छोटे, बड़े वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है. सड़क से हर रोज कॉलेज के छात्रो के साथ-साथ सबानो, बारा, पसेरी गांव के 500 ग्रामीणों का आवागमन होता है. कीचड़ से होकर लोगो को गुजरना पड़ रहा है. पीसीसी सड़क का निर्माण वर्ष 2012-13 में जिला परिषद मद से बनाया गया था. ग्रामीणों ने कई बार सड़क बनाने की मांग कर चुके है. ग्रामीण परवेज आलम, शमशुल मल्लिक, सलीम मल्लिक, महबूब खान, मो जसीम ने कहा कि सड़क काफी खराब है. सड़क पर बने गड्ढे में कीचड़ का जमाव होने से इस पार से उसपार जाना मुश्किल हो हो रहा है. ग्रामीण व छात्रो ने उपायुक्त से सड़क बनाने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें