: निर्माण के बाद एक बार भी सड़क की नहीं हुई मरम्मत सिमरिया. प्रखंड के कुट्टी मोड़ से खपिया गांव जाने वाली सड़क जर्जर व गड्ढों में तब्दील हो गयी है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बारिश में इस सड़क से गुजरना और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि सड़क में बने गड्ढाें में बारिश का पानी भर जाता है. तब यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि गड्ढा कितना गहरा है. ऐसे में लोग गड्ढे में फंस कर गिरते रहते हैं. इस पथ से खपिया गांव के साथ पगार, सडमा, केवटा, पुरनाडीह आदि गांवों के लोगों का आना जाना लगा रहता है. सड़क खराब होने से क्षेत्र के किसानों को उत्पादित साग-सब्जियों को बाजारों तक ले जाने में दिक्कत होती है. छात्र-छात्राओं को स्कूल व कॉलेज जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस पथ का निर्माण पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत वर्ष 2014 में किया गया था. पथ की लंबाई लगभग तीन किमी है. निर्माण के बाद एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं की गयी. आशीष कुमार, ईश्वरी साव, त्रिदेव कुमार, मो मासूम ने बताया कि जर्जर सड़क होने से काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें