प्रतापपुर. बारिश से जोगीडीह पंचायत के अंजनियाटांड़ स्कूल जानेवाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. सड़क पर अनगिनत बड़े-बड़े गड्ढे निकल आये हैं. इससे स्कूली बच्चों के साथ-साथ आमलोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बच्चे कीचड़ से गुजर कर स्कूल जाने को विवश हैं. अभिभावकों के अनुसार सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण बच्चों का पोशाक गंदा हो जाता है. बाइक से गिर लोग भी चोटिल हो रहे हैं. सड़क खराब होने के कारण चारपाहिया वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है. सड़क मरम्मत को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से मांग की गयी, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क निर्माण की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें