चतरा. शहर से सटे बभने स्थित मनोकामना मंदिर के पास जमीन कारोबारी बंधु यादव पर गोली चलाने वाले अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. घटना के चार दिन बीत गये, लेकिन अब तक एक भी अपराधी को पुलिस नहीं पकड़ पायी है. हालांकि घायल बंधु यादव के बयान के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. लेकिन मंगलवार की रात पीआर बाउंड भरा कर सभी को छोड़ दिया गया. इस तरह गोलीकांड मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. मालूम हो 11 मई की शाम को बंधु यादव को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया, फिलहाल उनका इलाज आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग में चल रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें