छात्राओ के साथ मारपीट करने वाली शिक्षिका को हटाया गया

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिका कंचन कुमारी को हटा दिया गया.

By VIKASH NATH | July 30, 2025 7:25 PM
an image

लावालौंग. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिका कंचन कुमारी को हटा दिया गया. मंगलवार को छात्राओ की शिकायत पर एसडीओ सन्नी राज, डीइओ दिनेश कुमार मिश्र विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की. छात्राओं से पूछताछ की. जिसमें शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया. पदाधिकारियों के समक्ष छात्रा मंधनिया पंचायत गड़यानी गांव की धनवंती कुमारी ने बताया कि एक दिन सुबह ब्रश कर रही थी, इस दौरान अचानक शिक्षिका कंचन आयी और कनपट्टी पर जोरदार थप्पड़ मारी. जिससे वह कुछ देरी के लिए सुन्न पड़ गयी. उसकी मां ने बाहर ले जाकर इलाज कराया. इस पर एसडीओ ने वार्डेन को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही दोबारा इस तरह की घटना नहीं होने की चेतावनी दी. साथ ही मेन्यू के साथ छात्राओं को नाश्ता व भोजन देने की बात कही. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व छात्राओं ने शिक्षिकाओं द्वारा दुर्व्यवहार व मारपीट का आरोप लगायी थी. इसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच की. डीएवी एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा में पदक विजेता सम्मानित 30 सीएच 25- सम्मानित करते. टंडवा. डीएवी एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पदक विजेता को विद्यालय परिसर में सादे समारोह में सम्मानित किया गया. प्राचार्य पुष्पा कुमार झा ने पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. खेल प्रशिक्षक ने बताया कि डीएवी के रांची स्थित विभिन्न विद्यालयों में आयोजित खो-खो, भाला फेंक, गोला फेंक, रस्सी कूद, चक्का फेंक, जूडो, कराटे, बॉक्सिंग एवं दौड़ प्रतियोगिता में डीएवी टंडवा के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें प्रतिभागियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में स्वर्ण(17), कांस्य(28) और रजत(38) कुल मिलाकर 83 पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. सौरव राज, साईं राज, राकेश रंजन, श्रेयांश पांडेय, कुंदन यादव, लक्ष्मी उरांव, महक कुमारी, अलीशा अंजुम, पवन कुमार यादव, ऋतिका सिंह, रेशमी भोक्ता, संकेत तिवारी, अंश कुमार आदि खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर स्टेट लेवल में स्थान बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version