चतरा : वन विभाग ने जांच अभियान चला कर बुधवार की रात चतरा-डोभी मुख्य मार्ग स्थित चेकनाका नंबर दो से अवैध कोयला लदा तीन ट्रकों को जब्त किया है. साथ ही कोयले का अवैध कारोबार करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें सदर थाना क्षेत्र के गोढ़ाई गांव निवासी गौतम कुमार पांडेय, हजारीबाग बड़कागांव के सिकरी गांव निवासी सत्या राज, गया के पंचांगपुर गांव के जितेंद्र पासवान, शेरघाटी के हेमजापुर निवासी इमरान आलम व धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई निवासी मो सलीम शामिल हैं. जांच अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएफओ श्रीबाघ पवन शालीग्राम ने किया. उन्होंने बताया कि चेकनाका नंबर दो के पास जांच अभियान चलाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें