इटखोरी. पवित्र सावन माह की दूसरी सोमवार को मां भद्रकाली मंदिर समेत सहस्त्रशिवलिंग के दर्शन के लिए शिवभक्तों की भीड़ जुटेगी. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सोमवार को मंदिर परिसर में सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी. सहस्त्रशिवलिंग पर जलाभिषेक तथा रुद्राभिषेक के लिए सैकड़ों शिवभक्त आयेंगे. मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित सहस्त्रशिवलिंग अदभुत व अलौकिक है. प्राचीन काल का यह सहस्त्रशिवलिंग देश में शायद ही कहीं है. बताया जाता है कि यह सहस्त्रशिवलिंग मंदिर परिसर में स्वत: प्रकट हुआ है. इसमें 1008 शिवलिंग उत्कीर्ण हैं.
संबंधित खबर
और खबरें