इटखोरी. प्रखंड में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. मंगलवार को भी भारी बारिश से लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. दिन भर बारिश होती रही. बारिश के कारण लोग जरूरत के सामान की खरीदारी नहीं कर पाये. वहीं सब्जी मंडी में भी सन्नाटा पसरा रहा. इटखोरी के मेन रोड पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. मुख्य मार्ग से लंबी दूरी के वाहन गुजर रहे थे, लेकिन सवारी वाहन नहीं चल रहे थे. सब्जी बाजार में विक्रेता आये और खरीदार नहीं पहुंच पाये. कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोली, लेकिन समय से बंद कर घर चले गये. स्थानीय लोगों के मुताबिक बारिश से रोजी रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा रहा. इधर, बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए थे. मंगलवार को किसान धान की रोपनी में व्यस्त रहे.
संबंधित खबर
और खबरें