पलटा ट्रैक्टर, दबने से किसान की मौत
सोनबरसा गांव में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किसान तिलक यादव (35) पिता-जटुन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
हंटरगंज. प्रखंड के सोनबरसा गांव में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किसान तिलक यादव (35) पिता-जटुन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि जुताई के दौरान ट्रैक्टर खेत में फंस गया. वह दूसरे ट्रैक्टर से टोचन कर उसे निकालने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर का इंजन ऊपर उठने के बाद पलट गया. इससे ट्रैक्टर चालक नीचे दब गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में ट्रैक्टर हटा कर उसे निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. घटना से गांव में मातम का माहौल है. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह अपने पीछे पत्नी, माता-पिता व बच्चों को छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है