पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह गांव में ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसका उदघाटन सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी गांव के लोगों ने सांसद कालीचरण सिंह को दी. इसके बाद सांसद ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ट्रांसफार्मर लगने के बाद गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी. मौके पर सांसद पुत्र नीतीश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार, हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष आशीष दांगी, मनीष सिंह, रामचंद्र दांगी, सीताराम दांगी, तुलसी दांगी, पिंटू कुमार, शशि कुमार, लक्ष्मण कुमार, शंकर कुमार समेत कई उपस्थित है.
संबंधित खबर
और खबरें

