बालिका वधु बनने से बची दो बच्चियां

जिला प्रशासन की तत्परता से रोक दी गयी शादी

By DEEPESH KUMAR | May 8, 2025 7:38 PM
an image

जिला प्रशासन की तत्परता से रोक दी गयी शादी चतरा. सिमरिया प्रखंड के जबड़ा गांव में दो नाबालिग बच्चियों को बालिका वधु बनने से बचा लिया गया. जिला प्रशासन की तत्परता व सक्रियता के कारण नाबालिग बच्चियों की शादी रोक दी गयी. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 में गुप्त सूचना मिली थी कि जबड़ा गांव में दो नाबालिग बच्चियों की शादी हो रही है. सूचना मिलते ही टीम को वहां भेजा गया. जांच में मामला सही पाया गया. दोनों नाबालिग बच्चियों की सात मई को शादी होने वाली थी. शादी की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. इसी बीच डीसीपीओ ने इसकी जानकारी उप विकास आयुक्त को दी. डीडीसी ने बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार, पंचायत सचिव सुधीर सिंह व मुखिया कृष्णा साहू को वहां जाकर शादी को अविलंब रोकने को निर्देश दिया. वहीं चाइल्ड लाइन की टीम में सदस्य रितेश कुमार, जिला परियोजना सहायक चंदन कुमार व स्थानीय पुलिस शामिल थी. एक नाबालिग की शादी हंटरगंज में, तो दूसरी की लातेहार के बालूमाथ प्रखंड में शादी होने वाली थी. शादी रोकने के बाद दोनों बच्चियों को अस्थायी रूप से चाइल्ड केयर होम में सुरक्षित रखा गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने आम लोगों को अपने नाबालिग बच्चों की शादी नहीं कराने की सलाह दी है. यह भी कहा है कि अगर कहीं नाबालिग बच्चों की शादी हो रही है, तो इसकी सूचना 1098 पर दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version