चतरा. गिद्धौर पुलिस ने 20 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव उर्फ धनंजय यादव (पिता टहल यादव) व गिद्धौर गांव निवासी दीपक कुमार दांगी (पिता हरलाल दांगी) के रूप में की गयी. तस्करों के पास से 639 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा एक बाइक, एक स्कूटी व दो मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है. यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि गिद्धौर से रोहमर जाने वाले रास्ते में कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले हैं. सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहमर जाने वाले रास्ते में लोटार डैम के पास दो तस्करों को ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करते पकड़ा. गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि खूंटी जिला से अफीम लाकर चतरा-हजारीबाग के सीमावर्ती जंगलों में इसकी प्रोसेसिंग कर ब्राउन शुगर का निर्माण करते हैं. इसे गिद्धौर, चतरा व हजारीबाग के अलावा दूसरे राज्यों में अपने अन्य सहयोगियों के साथ सप्लाई करते हैं. इस संबंध में 11 लोगों के खिलाफ गिद्धौर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे. मालूम हो कि प्रभात खबर में एक मई के अंक में ब्राउन शुगर का हब बना हुआ है गिद्धौर व तीन मई के अंक में बड़े नेटवर्क तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस, तस्करों के हौसले बुलंद से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और ब्राउन शुगर के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आयी और कार्रवाई की है.
संबंधित खबर
और खबरें