पत्थलगड्डा. प्रखंड के सुभाष चौक में मंगलवार को सीओ उदल राम व थाना प्रभारी राकेश कुमार ने सड़क अतिक्रमण मुक्त को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया गया. साथ ही वाहनों को सड़क पर जैसे-तैसे नहीं लगाने की हिदायत दी. अगली बार पकड़े जाने पर जुर्माना व अन्य कार्रवाई करने की चेतावनी दी. सीओ ने बताया कि सड़क पर वाहनों को जैसे-तैसे लगा देने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. मालूम हो कि पत्थलगड़ा सुभाष चौक, गांधी चौक, नावाडीह चौक समेत अन्य स्थानों पर आड़े-तिरछे वाहनों खड़ा कर देने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. इसी समस्या के समाधान को लेकर अभियान चलाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें