डीप बोरिंग से निरंतर बह रहा है पानी, खेती हुई सहज

प्रखंड के प्रगतिशील किसान मोहन दांगी ने खेती में नवाचार और मेहनत से बंजर भूमि को उपजाऊ बना दिया है.

By VIKASH NATH | July 30, 2025 7:23 PM
an image

30 सीएच 21- डीप बोरिंग से बहता पानी 22- लहलहा रहा फसल. प्रगतिशील किसान मोहन दांगी की प्रेरणादायक खेती इटखोरी. प्रखंड के प्रगतिशील किसान मोहन दांगी ने खेती में नवाचार और मेहनत से बंजर भूमि को उपजाऊ बना दिया है. उनके खेत में 300 फीट गहरे बोरिंग से पिछले डेढ़-दो महीने से निरंतर पानी बह रहा है. मॉनसून के प्रभाव के बाद जलधारा तेज हो गयी, जिसे रोकने के कई प्रयास असफल रहे. इस जल प्रवाह से खेतों की सिंचाई सहज हो गयी है. मोहन दांगी ने भिंडी, अदरक, हल्दी, ओल समेत कई हरी सब्जियों की खेती शुरू की है. उन्होंने कंकड़-पत्थर वाली भूमि को मेहनत से खेती योग्य बनाया. खेती ही उनके जीविकोपार्जन का मुख्य साधन है. उनकी लगन और नवाचार के लिए उन्हें केंद्र व राज्य सरकारों तथा जिला प्रशासन द्वारा दो दर्जन से अधिक प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि अब सिंचाई की कोई चिंता नहीं है, और फसलें लहलहा रही हैं. हालांकि, बाजार की कमी के कारण उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, जिससे सब्जियां खेतों में ही सड़ रही हैं. ऐसे किसानों को कोल्ड स्टोरेज और बेहतर विपणन की सुविधा मिलनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version