शहर में पांच दिनों से जलापूर्ति ठप, पानी के लिए हाहाकार

पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण हो रही है परेशानी : जेई

By DEEPESH KUMAR | May 5, 2025 7:32 PM
an image

पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण हो रही है परेशानी : जेई चतरा. शहर में अनियमित जलापूर्ति से लोग परेशान हैं. पांच दिनों से शहर के कई मुहल्लों में पेयजलापूर्ति ठप है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही हैं. गर्मी में पेयजलापूर्ति ठप होने से लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. शहर के जतराहीबाग, दीभा मुहल्ला, चूड़ीहार मुहल्ला, धंगरटोली समेत अन्य कई मुहल्लों में पेयजलापूर्ति ठप है. स्थिति यह है कि सुबह उठते ही लोगों को पानी की चिंता सताने लगती है. चापानलों में भीड़ लग रही है. कई मुहल्ले का चापानलों का जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे बहुत मुश्किल से पानी नसीब हो रहा है. लोग ठेला, साइकिल, बाइक व टेंपो से पानी के गैलेन को ढोते नजर आ रहे हैं. कई मुहल्ले का चापानल भी खराब पड़ा है. मालूम हो कि शहर में तीन जलमीनार से पेयजलापूर्ति की जाती है, जिसमें पुरानी टंकी, काली पहाड़ी व सदर ब्लॉक स्थित जलमीनार शामिल हैं. इस संबंध में पीएचइडी के जेई राकेश पाल ने कहा कि पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण पेयजलापूर्ति में समय लग रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version