हंटरगंज. भारी बारिश से चतरा-गया मुख्य पथ स्थित नावाडीह गांव के समीप सड़क पर जल-जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जल-जमाव के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. सड़क पर अनगिनत गड्ढे उभर आये हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. बाइक व साइकिल सवार सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क के किनारे नाली नहीं रहने के कारण सड़क पर जल-जमाव हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार कई बार नाली निर्माण की मांग जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से की गयी, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं बरती. ग्रामीणों ने उपायुक्त से अविलंब जल-जमाव की समस्या का हल करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें