Chhath Song in Sanskrit: झारखंड की छात्रा का संस्कृत में गाया छठ गीत हो रहा खूब वायरल, देखें वीडियो
Chhath Song in Sanskrit: झारखंड की रहने वाली BHU की एक छात्रा का संस्कृत में गाया छठ गीत खूब पॉपुलर हो रहा है. वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने देख लिया है. सोशल मीडिया में उनके गीत की काफी सराहना हो रही है.
By Pritish Sahay | November 5, 2024 5:31 PM
Chhath Song in Sanskrit: भोजपुरी, मगही, हिन्दी समेत अन्य भाषाओं में आपने कई छठ गीत सुने होंगे. लेकिन, क्या आपने कोई छठ गीत संस्कृत में सुना है. जी हां, देवघर की रहने वाली बीएचयू की एक छात्रा ने देवभाषा कहे जाने वाले संस्कृत में छठ गीत गाया है. उनके संस्कृत में गाये छठ गीत को लोगों ने खूब पसंद किया है. सोशल मीडिया पर उनका यह गीत काफी वायरल हो रहा है. श्रोताओं को यह मंत्रमुग्ध कर रही हैं.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
झारखंड की रहने वाली आयुषी अन्या का संस्कृत में गाया छठ गीत काफी पॉपुलर हो रहा है. वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने देख लिया है. सोशल मीडिया में उनके गीत की काफी सराहना हो रही है. कई लोगों ने पारंपरिक भक्ति और शास्त्रीय भाषा के उनके अनूठे प्रयोग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आज से शुरू हो रहा है महापर्व छठ
बता दें, लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है. चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हुई. बुधवार को खरना पूजा है. वहीं गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो जाएगा.