23 अक्टूबर से बदलेगा मौसम
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के मुताबिक झारखंड में मौसम में बदलाव बुधवार शाम से दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि तूफान का असल असर 24 अक्टूबर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में देखने को मिल सकता है. इस दौरान बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 25 अक्टूबर को पूरे झारखंड में बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्व झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
चक्रवाती तूफान डाना के कारण रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
संभावित चक्रवाती तूफान डाना की आशंका के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है.
- ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 23/10/2024 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली राजधानी (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 25 /10/2024 को रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 24/10/2024 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18452 पुरी – हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 24/10/2024 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर – धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 24/10/2024 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 02831 धनबाद – भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 24/10/2024 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12875 पूरी – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/10/2024 को रद्द रहेगी.
23 अक्टूबर को होगी तूफान डाना की दस्तक
बता दें, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार को गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया. यह आज यानी बुधवार को भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक दबाव क्षेत्र के 23 अक्टूबर तक एक चक्रवाती तूफान और 25 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में पड़ेगा. तूफान के कारण दोनों राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. झारखंड के कई इलाकों में भी तूफान का असर दिखाई देगा. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Heavy Rain Warning: चक्रवाती तूफान डाना की दस्तक! 23 से 25 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद