Dahare Tusu : पटमदा के लोवाडीह कुड़माली भवन में बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा आयोजित होने वाले डहरे टुसू परब की तैयारी को एक बैठक हुई. बैठक में डहरे टुसू कार्यक्रम की रुपरेखा को तय किया गया. साथ ही संकल्प लिया कि पिछले वर्ष की तुलना में इसबार भव्य आयोजन किया जायेगा. मंच के वक्ताओं ने कहा कि 5 जनवरी को डिमना से आमबागान तक आयोजित डहरे परब में इस बार पटमदा क्षेत्र के 36 छौ नृत्य टीम, 6 करम नृत्य दल और 15 टुसू नृत्य टीम भाग लेंगे. यह आयोजन झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा. गांव-घर में तो लोग इसे मनाते ही हैं. लेकिन जो लोग रोजी-रोजगार के तलाश में शहर में आ गये हैं. वे अपनी मूल पहचान से भटक गये हैं. वैसे लोगों को बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच डहरे टुसू के माध्यम से जोड़ने का काम कर रहा है. ताकि वह कहीं भी रहे लेकिन अपने समाज की जड़ से अलग ना हों.
संबंधित खबर
और खबरें