Deoghar News : महिला के एकाउंट से 1.07 लाख की निकासी

जसीडीह थानांतर्गत डाबरग्राम इलाके में रहने वाली एक महिला के एसबीआइ एकाउंट से अज्ञात आरोपित द्वारा 1.07 लाख रुपये की साइबर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है.

By AMRENDRA KUMAR | May 9, 2025 2:10 AM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थानांतर्गत डाबरग्राम इलाके में रहने वाली एक महिला के एसबीआइ एकाउंट से अज्ञात आरोपित द्वारा 1.07 लाख रुपये की साइबर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर गुरुवार दोपहर में उक्त पीड़ित महिला मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. इस संबंध में पीड़ित महिला ने साइबर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं उसने ऑनलाइन पोर्टल पर भी पूरे ब्योरे के साथ अपनी शिकायत कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला की पुत्री ने सोशल साइट टेलीग्राम पर इंवेस्टमेंट में अच्छे मुनाफे का विज्ञापन देखकर उसमें दिये नंबर पर संपर्क की. इसके बाद प्रलोभन में उसके झांसे में आकर उसने दिये गये लिंक से सारे पैसे ट्रांसफर कर दी. करीब 15 दिनों में उससे यह रकम चार बार में ट्रांसफर कराये गये हैं. पहली बार 23 अप्रैल को 1000 रुपये, उसके बाद 5000 रुपये व कुछ दिन बाद पुन: 23500 रुपये ट्रांसफर की. इधर पांच मई को पुन: आरोपित के झांसे में आकर 78000 रुपये ट्रांसफर की. मां को मामले की जानकारी होते ही वह शिकायत देने साइबर थाना आयी. सारे रकम एसबीआई एकाउंट से फोन-पे व गूगल-पे से ट्रांसफर किये गये हैं. सूत्रों की मानें तो पीड़ित महिला देवघर जिले में पुलिस पदाधिकारी हैं. मामले में साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version