मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के छातापाथर गांव निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह जिप प्रतिनिधि इदरिश अंसारी का सोमवार तड़के निधन हो गया था. उनके निधन से क्षेत्र के साथ पार्टी में भी शोक की लहर दौड़ गई. उनके जनाजे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, कांग्रेस नेत्री शबाना खातून, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, प्रदेश सचिव फैयाज केशर, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष उमेश रज्जक, नगर अध्यक्ष शेफ अहमद समेत कई पार्टी नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर कांग्रेस का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. पार्टी नेताओं ने इदरिश अंसारी के संगठनात्मक योगदान को याद करते हुए उन्हें एक कर्मठ, जुझारू एवं एक सच्चे जनसेवक नेता बताया. जिलाध्यक्ष प्रोफेसर उदय प्रकाश ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वे एक सच्चे जनप्रतिनिधि थे. संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और आम जनता के लिए उनका समर्पण हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेगा. जिला बीज सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि इदरीश अंसारी देवघर जिला कांग्रेस संगठन के एक मजबूत स्तंभ थे. उनका असमय जाना कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति है. प्रदेश सचिव फेयाज केशर ने कहा कांग्रेस ने एक निर्भीक, अडिग एवं जुझारू नेता खो दिया. दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. कांग्रेस नेत्री शबाना खातून ने कहा कि कांग्रेस ने एक मजबूत खंभा को खो दिया है. उनके कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. अंतिम दर्शन के लिए एडवोकेट गोल्डी खान, तस्लीम अंसारी, डाॅ मंसूर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर शरण के साथ सैकड़ों कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए तथा उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें