देवघर : श्रावणी मेला में बाकी है सिर्फ 10 दिन, कांवरिया पथ पर कई विभागों की तैयारी अब तक आधी-अधूरी

श्रावणी मेला शुरू होने में मात्र 10 दिन बाकी है लेकिन प्रशासन की तैयरियां अभी आधी-अधूरी है. कहीं रास्ते की मरम्मत का काम, कहीं बिजली का काम पूरे नहीं हुए हैं.

By Kunal Kishore | July 9, 2024 9:18 PM
an image

देवघर : श्रावणी मेला के शुभारंभ में महज 10 दिन बचे हैं, लेकिन बिहार के तर्ज पर झारखंड में पड़ने वाले कांवरिया पथ पर तैयारी 25 फ़ीसदी भी नहीं हो पायी है. दुमा से लेकर खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर कई विभागों की तैयारी अब तक आधी-अधूरी है. सबसे खराब परफॉर्मेंस पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का है. अभी तक कांवरिया पथ के सभी शौचालय को पूरी तरह से दुरुस्त नहीं किया गया है. कांवरिया पथ के किनारे लगे चापानलों को चालू अवस्था में नहीं किया गया है. कई चापानलों पर हेड नहीं लगाया गया है,जबकि सभी शौचालय में दरवाजे तक नहीं लगाए गए हैं. शौचालय के आसपास साफ सफाई भी पूरी नहीं की गई है. अब महज 10 दिनों में सारी व्यवस्था जल्दबाजी में जैसे- तैसे करने की तैयारी चल रही है. 

बिजली विभाग के काम अधूरे

बिजली विभाग से भी कांवरिया पथ में तार की मरम्मत का काम अब तक पूरा नहीं किया गया है. कई जगह कांवरिया पथ के किनारे तार झूल रहे हैं, जिससे खतरा बने रहने की संभावना है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से हर वर्ष कांवरिया पथ पर निर्मित यात्री शेड और प्रशासनिक भवन की साफ सफाई व रंग- रोगन का काम किया जाता था, लेकिन इस वर्ष यात्री शेड और प्रशासनिक भवनों की साफ- सफाई का काम चालू नहीं किया गया है. प्रशासनिक भावनाओं में पुलिस विभाग का अस्थाई ओपी खुलने वाला है. कई यात्री शेड में गाय और भैंस बंधे हुए हैं, जबकि कई यात्री शेड में आसपास के लोगों का कब्जा है. कांवरिया पथ के किनारे कांवरियों की बैठने के लिए लगी कुर्सियां भी टूटी हुई है. जगह-जगह कुर्सियों पर गंदगी फैली हुई है.

गंगा का बालू बिछाने का काम बाकी

पथ निर्माण विभाग से गंगा का बालू बिछाने का काम भी अब तक चालू नहीं हुआ है. जगह-जगह गंगा का बालू स्टॉक कर छोड़ दिया गया है. पथ निर्माण विभाग से कहा जा रहा है कि सड़क पर पहले कीचड़ हटाकर जीएसबी डालने का काम किया जा रहा है, उसके बाद बालू बिछाया जाएगा. बावजूद अभी भी कांवरिया पक्ष में कई जगह गड्ढे हैं, जिसे नहीं भरा गया है. कांवरिया पथ के टोल गेट में हाईमास्ट लाइट भी पंडाल से ऊपर लगा दिया गया है, जिससे रोशनी का लाभ कांवरियो को नहीं मिल पायेगा. इसके साथ ही कांवरिया पथ में लाइट लगाने का काम भी अब तक बिजली विभाग से चालू नहीं किया गया है. हालांकि प्रसाद योजना से निर्मित आध्यात्मिक हाल में साफ सफाई व अन्य तैयारी शुरू कर दी गयी है. पीएचडी से दुमा के आसपास शौचालय की मरम्मत का कार्य चल रहा है.

क्या कहता है पीडब्ल्यूडी

देवघर पीडब्ल्यूडी के कार्यपाल अभियंता एमके महतो ने बताया कि कांवरिया पथ पाठ में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, जिसे मिट्टी के साथ-साथ जीएसबी से भरा जा रहा है. गंगा का बालू का स्टॉक जगह-जगह कर लिया गया है.बालू पहले बिछाने से बारिश में बालू बहाने की संभावना हो जाती है और गाड़ियों की परिचालन से बालू बर्बाद हो सकता है, इसलिए श्रावणी मेला के उद्घाटन होने से एक सप्ताह पहले बालू बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर पूरे 9 किलोमीटर तक बालू बिछा दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version