Deoghar News : सर्वश्रेष्ठ पेशेंट सपोर्टर के रूप में 10 सहिया व सेविकाएं सम्मानित

विश्व यक्ष्मा दिवस पर सोमवार को जिला यक्ष्मा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने किया.

By RAJIV RANJAN | March 24, 2025 8:33 PM
an image

संवाददाता, देवघर : विश्व यक्ष्मा दिवस पर सोमवार को जिला यक्ष्मा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने किया. उन्होंने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के गतिविधि के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करना है, इसके लिए व्यापक प्रचार- प्रसार करने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी को खत्म करने के लिए उसे रोकने व निराकरण किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि टीबी के इंफेक्शन का पता लगाने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इग्रा (आइजीआरए) जांच की व्यवस्था की गयी है. इससे जांच कराने व रोग होने के पूर्व ही उसे खत्म किया जा सकता है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह ने जिले को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए सभी पंचायत के मुखिया व जनप्रतिनिधि से टीबी मुक्त पंचायत एजेंडा के रूप में काम करने की अपील की. साथ ही कहा कि जिले की सभी पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने के लिए प्रयास किये जायेंगे. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन ने टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी. वहीं प्रभारी एसीएमओ डॉ प्रमोद शर्मा, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डीएस डॉ प्रभात रंजन, आइएमए सचिव डॉ गौरी शंकर, डॉ राम नाथ प्रसाद, डॉ एसके शाही, डॉ शुभेन्द्र नारायण चौधरी ने भी टीबी की रोकथाम की जानकारी दी. इस दौरान जिले के 10 सहिया/आंगनबाड़ी सेविका को यक्ष्मा रोगियों को दवा खिलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ पेशेंट सपोर्टर के रूप में सम्मानित किया. वहीं तीन टीबी चैम्पियन को टीबी के बारे में लोगों को जागरूकता करने के कारण शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ अनिल कुमार, डॉ शरद कुमार, डॉ बीके सिन्हा, डॉ नित्यानन्द चौधरी, डॉ विकास कुमार, डॉ सौरभ साहा, डॉ आरके मिश्रा, डीपीएम शमरेश कुमार सिंह, डीपीसी छतिश्वर दास प्रभारी, नीरज कुमार राव, श्वेता सिंह, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, संतोष कुमार सिंह, विपिन कुमार आदि थे. हाइलाइट्स विश्व टीवी दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version