देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के लतासारे सहित खागा थानांतर्गत रघुनाथपुर, करौं थाना क्षेत्र के डुमरथर, बुढ़ेई थाना क्षेत्र के डेलीपाथर व सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इन जगहों से पुलिस ने 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से 13 मोबाइल फोन सहित 19 सिम कार्ड व आठ एटीएम कार्ड जब्त किये हैं. इन फोन व सिम कार्ड को खंगालने पर विभिन्न राज्यों में हुए 39 क्राइम के लिंक मिले हैं. गिरफ्तार आरोपितों में दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहुआजोर गांव निवासी आशीष कुमार मंडल सहित मोहनपुर थाना क्षेत्र के लतासारे निवासी सदानंद कुमार, चकरमा निवासी विजय कुमार मंडल, खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मुजफ्फर अंसारी, आसिफ अंसारी, अकबर अंसारी, कसरायडीह निवासी उमरान अंसारी, करौं थाना क्षेत्र के डुमरथर निवासी कुंदन कुमार दास, जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिर्गा गांव निवासी अंकुश कुमार मंडल व सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा गांव निवासी प्रमोद कुमार दास शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें