वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणामों ने देवघर जिले को गौरवान्वित कर दिया है. जिले के 15 प्रतिभाशाली युवाओं ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती. खास बात यह रही कि सफल अभ्यर्थियों में चार बेटियां भी शामिल हैं, जिन्होंने ग्रामीण परिवेश और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने हौसले की उड़ान भरते हुए यह मुकाम हासिल किया है. परीक्षा के परिणाम के अनुसार, जिले की चार महिला अभ्यर्थियों सहित कुल 15 अभ्यर्थियों को जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इन सभी की सफलता से उनके परिवारों में खुशी की लहर है. सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. इन अभ्यर्थियों में मधुपुर स्थित मोहनपुर गांव के कुणाल किशोर राय ने 45 वां रैंक प्राप्त कर जिले में सफल होने वालों की सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. वहीं शहर के परमेश्वर दयाल रोड मुहल्ले में रहने वाले लिनुस रतन को 50वां रैंक हासिल हुआ है. इनके अलावा चार महिला अभ्यर्थियों में निशा कुमारी को 87वां, मीनाक्षी को 120 वां, रौनक प्रिया को 161वां तथा नेहा रानी 228वां रैंक हासिल हुआ है. जेपीएससी परीक्षा की तैयारी में इन अभ्यर्थियों ने जी-तोड़ मेहनत की थी, जिसका फल आज उन्हें मिला है. सफल अभ्यर्थियों के माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों में खुशी का ठिकाना नहीं है. सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और गले मिलकर बधाई दे रहे हैं. यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें