Deoghar News : किसान के बेटों-बेटियों ने रच दिया इतिहास, जेपीएससी में देवघर के 15 अभ्यर्थी सफल

झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणामों ने देवघर जिले को गौरवान्वित कर दिया है. जिले के 15 प्रतिभाशाली युवाओं ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती.

By AJAY KUMAR YADAV | July 25, 2025 8:25 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणामों ने देवघर जिले को गौरवान्वित कर दिया है. जिले के 15 प्रतिभाशाली युवाओं ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती. खास बात यह रही कि सफल अभ्यर्थियों में चार बेटियां भी शामिल हैं, जिन्होंने ग्रामीण परिवेश और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने हौसले की उड़ान भरते हुए यह मुकाम हासिल किया है. परीक्षा के परिणाम के अनुसार, जिले की चार महिला अभ्यर्थियों सहित कुल 15 अभ्यर्थियों को जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इन सभी की सफलता से उनके परिवारों में खुशी की लहर है. सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. इन अभ्यर्थियों में मधुपुर स्थित मोहनपुर गांव के कुणाल किशोर राय ने 45 वां रैंक प्राप्त कर जिले में सफल होने वालों की सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. वहीं शहर के परमेश्वर दयाल रोड मुहल्ले में रहने वाले लिनुस रतन को 50वां रैंक हासिल हुआ है. इनके अलावा चार महिला अभ्यर्थियों में निशा कुमारी को 87वां, मीनाक्षी को 120 वां, रौनक प्रिया को 161वां तथा नेहा रानी 228वां रैंक हासिल हुआ है. जेपीएससी परीक्षा की तैयारी में इन अभ्यर्थियों ने जी-तोड़ मेहनत की थी, जिसका फल आज उन्हें मिला है. सफल अभ्यर्थियों के माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों में खुशी का ठिकाना नहीं है. सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और गले मिलकर बधाई दे रहे हैं. यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

1. कुणाल किशोर राय 45 मोहनपुर गांव, मधुपुर2. लीनुस रतन 50 परमेश्वर दयाल रोड, बरमसिया, देवघर

5. मीनाक्षी 120 बामनगामा, सारठ

7. विशाल आनंद 148 घोरलास, जसीडीह

9. किशन कन्हैया 155 रघुनाथ रोड देवघर10. उज्जवल प्रताप 183 सिविल लाइन, देवघर

12. राहुल कु यादव 209 दिघरिया, अंधरीगादर, देवघर

15. देवेंद्र सोरेन 322 जमुनिया, मोहनपुर

हाइलाइट्स

मधुपुर के मोहनपुर गांव के कुणाल किशोर ने पाया 45वां रैंक, जिले से सबसे ऊपर नाम

गांव की मिट्टी से निकले अफसर, जेपीएससी में देवघर के लालों ने चमकाया नाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version