देवघर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम, बैठक में होगी विकास के रोडमैप पर चर्चा

Deoghar: 16वें वित्त आयोग की टीम 29 मई को प्रमंडल स्तरीय बैठक करने देवघर पहुंचेगी. यहां टीम पहले बाबा बैद्यनाथ धाम में भोलेनाथ के दर्शन-पूजन करेगी. फिर, प्रमंडल स्तर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. इस दौरान विकास के रोडमैप पर चर्चा होगी.

By Rupali Das | May 29, 2025 12:45 PM
an image

Deoghar: 16वें वित्त आयोग की टीम आज देवघर आने वाली है. यहां सर्किट हाउस में दोपहर एक बजे से दो बजे तक आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम बैठक करेगी. बैठक से पूर्व टीम बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेगी. इसके बाद आयोग की टीम के साथ देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ जिले के जिला परिषद अध्यक्ष, एक मुखिया, एक प्रमुख सहित सभी नगर निगम, नगर पर्षद और नगर पंचायत के पदाधिकारी बैठक में भाग लेंगे.

प्रमंडल स्तर पर होगी बैठक

बता दें कि केंद्रीय टीम प्रमंडल स्तर पर बैठक करेगी. साथ ही सहायता अनुदान पर पंचायतों व निकायों से राय लेगी. बैठक में आयोग की टीम वित्त प्रबंधन की समीक्षा करेगी और यह देखेगी कि सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य में कितने काम पूरे हुए हैं. इसके साथ ही पूरे प्रमंडल के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के रोडमैप पर चर्चा होगी. इस प्रमंडलस्तरीय बैठक को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने एक दिन पूर्व 28 मई को तैयारियों की समीक्षा भी की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

डीसी ने दिये कई निर्देश

वहीं, डीसी ने वित्त आयोग की टीम के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात के साथ ही बैठक के सफल प्रबंधन व सुगम तरीके से कार्यों के संचालन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. डीसी के साथ समीक्षा बैठक में एसपी अजीत पीटर डुंगडूग, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, एसडीओ रवि कुमार, एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें  Suicide News: पलामू में सड़क पर युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

देवघर पहुंचे वित्त आयोग के अध्यक्ष और 12 सदस्यीय टीम

16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया की अगुवाई में 12 सदस्यी टीम का देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ. इस दौरान मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया. साथ ही अध्यक्ष एवं सदस्यों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, रवि कुमार एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें 

Accident in Palamu: शादी के घर में पसरा मातम, बाराती गाड़ी पलटने से 4 बच्चों की मौत

धनबाद पुलिस और बंगाल एटीएस की छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version