शूटिंग में मधुस्थली स्कूल के बच्चों ने जीते सात स्वर्ण पदक

शूटिंग प्रतियोगिता में मधुस्थली के 17 छात्र-छात्राओं को मिला पदक

By BALRAM | July 28, 2025 9:12 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ के 17 छात्र-छात्राओं ने रीजनल लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीता है. अंडर- 17 वर्ग में अक्षत कुमार ने पीप साइड एयर राइफल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. अक्षत अब बेंगलुरु में आयोजित होने वाले नेशनल लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इतना ही नहीं अक्षत में जनरल लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर दोहरी सफलता हासिल किया है. इसके अलावा अंडर-19 एयर राइफल बालक वर्ग में दया विशय नायक को स्वर्ण पदक, शौर्य दुबे को रजत पदक, कृष्णा शर्मा को कांस्य पदक मिला. अंडर-19 एयर राइफल बालिका वर्ग में फातिमा प्रवीण को स्वर्ण पदक, अपूर्व नायक को रजत पदक, राखी कुमारी को कांस्य पदक मिला है. अंडर- 17 एयर राइफल बालिका वर्ग में वाणी श्री को स्वर्ण पदक, अंडर- 17 एयर पिस्टल बालिका वर्ग में शुभांगी साहा को स्वर्ण पदक, अनाया चौधरी को रजत पदक, तान्या कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. अंडर- 17 एयर पिस्टल बालक वर्ग में आदित्य विश्वनाथ को स्वर्ण पदक, यशवर्धन बर्णवाल को रजत पदक और राजवीर सिंह को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. सभी सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के अध्यक्ष किशन कुमार केजरीवाल, प्रधानाचार्य बितन विश्वास, प्रशिक्षित रवि कुमार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version