Deoghar News : तीसरी सोमवारी से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 2.70 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल

श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी से पहले रविवार को देवघर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

By Sanjeev Mishra | July 27, 2025 7:29 PM
an image

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी से पहले रविवार को देवघर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बाबा बैद्यनाथ की एक झलक पाने और जलार्पण के लिए लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचे. कांवरियों की भीड़ से मंदिर परिसर और कांवरिया पथ गेरुआ मय हो गया. हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो रहा है. रविवार को 270452 कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. इनमें आंतरिक अरघा से 179865 तथा बाह्य अरघा से 90587 कांवरियों ने जल चढ़ाया. वहीं रविवार को शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था बंद रही. अहले सुबह पट खुलते ही बाबा बैद्यनाथ की प्रथम पूजा चंदन झा ने की. इसके बाद सरदारी पूजा की गयी तथा भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. पट खुलते ही बोल बम के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने जलार्पण शुरू किया. इस दौरान मुख्य अरघा से लेकर बाह्य अरघा तक में कांवरियों की भीड़ लगी रही. शहर के बरमसिया चौक से लेकर बड़ा बाजार तक हर तरफ कांवरियों की कतार लगी रही. कांवरिया पथ पर भक्तों का लगा रेला सोमवारी पर जलार्पण के लिए रविवार दोपहर से ही कांवरिया पथ पर भीड़ बढ़ गयी थी. दुम्मा पहुंचते ही कांवरियों का उत्साह चरम पर पहुंच जाता था और वे तेज गति से बाबाधाम की ओर बढ़ जाते थे. कांवर की झंकार कांवरिया पथ से लेकर शिवगंगा मार्ग तक गूंजती रही. वहीं बाबा पर जल चढ़ाने के बाद कांवरियों के चेहरे पर अद्भुत तेज और सुकून देखा गया. मंदिर से बाहर निकलते ही श्रद्धालु ढोल की थाप पर नाचते-गाते नजर आये. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कांवरिया पथ में रहनेवाले स्थानीय लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के दोपहिया वाहनों का उपयोग सोमवार तक नहीं करें. पैदल मार्ग पर भी अत्यधिक भीड़ के कारण आम लोगों को चलने में कठिनाई हो रही है. तीसरी सोमवारी को भारी भीड़ की संभावना जतायी जा रही है. प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version