Deoghar News : चतरा के कांवरियों के 20 हजार रुपये व तीन मोबाइल चोरी

बाबाधाम पूजा करने आये चतरा जिले के पत्थलगढ़ा निवासी कांवरियों की गाड़ी से 20 हजार रुपये व तीन मोबाइल भरे बैग की चोरी होने का मामला सामने आया है.

By ASHISH KUNDAN | August 1, 2025 7:39 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : बाबाधाम पूजा करने आये चतरा जिले के पत्थलगढ़ा निवासी कांवरियों की गाड़ी से 20 हजार रुपये व तीन मोबाइल भरे बैग की चोरी होने का मामला सामने आया है. उक्त घटना कुंडा थाना क्षेत्र में बाइपास रोड तपोवन के रास्ते किसनीडीह गांव स्थित एक फोटो स्टेट व किराना दुकान के पास हुई है. घटना को लेकर पीड़ित कांवरिया पत्थलगढ़ा गांव निवासी आशीष कुमार दांगी ने कुंडा थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बाबाधाम में पूजा कर बासुकिनाथ गये. वहां से पूजा के उपरांत घर निकल रहे थे, कि रास्ते में बारिश होने के कारण किसनीडीह में एक फोटो स्टेट व किराना दुकान के पास रुककर अपनी गाड़ी पर ही सभी आराम करने लगे. उसी क्रम में देर रात करीब 3:42 बजे बैग खींचने का अहसास हुआ. इससे नींद खुल गयी तो देखा कि उनलोगों का 20 हजार रुपये व तीन मोबाइल भरा बैग लेकर एक अज्ञात आदमी भाग रहा है. उसे पीछा करने के लिए वे लोग सभी साथी दौड़े, तो अज्ञात चोर अपना छाता व चप्पल छोड़कर अंधेरा और बारिश का फायदा उठाकर भाग निकला. मामले में आशीष ने कुंडा थाने की पुलिस से आरोपी अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई करने और चोरी हुए रुपये व तीनों मोबाइल बरामद करने का आग्रह किया है. हाइलाइट्स कुंडा थाने में शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version