Deoghar News : देवघर में बंगाल के रास्ते प्रवेश हुआ मानसून, आज 28 एमएम बारिश का अनुमान

मंगलवार को देवघर में बंगाल के रास्ते मानसून प्रवेश हुआ है. इसके साथ ही सुबह 6:00 बजे से ही देवघर में बारिश शुरू हुई. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे.

By AMRENDRA KUMAR | June 18, 2025 2:05 AM
feature

संवाददाता, देवघर : मंगलवार को देवघर में बंगाल के रास्ते मानसून प्रवेश हुआ है. इसके साथ ही सुबह 6:00 बजे से ही देवघर में बारिश शुरू हुई. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई और शाम 8:00 बजे से देर रात तक बारिश होती रही. पहली मानसून की बारिश में लोगों ने भी खूब आनंद उठाया. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पूरे जिले में 28 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. इस बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. देवघर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को हवा के साथ तेज बारिश होगी. इस दौरान 28 एमएम वर्षा का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने 18 जून को दुमका और जामताड़ा में रेड अलर्ट और देवघर में येलो अलर्ट जारी किया है. इस बारिश के तापमान में भी तेजी से गिरावट आने की संभावना है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री का अनुमान लगाया गया है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक साउन चक्रवर्ती ने बताया कि पूरे झारखंड में मानसून पूरी तरह से प्रवेश कर चुका है. अगले 21 जून तक प्रतिदिन बारिश का अनुमान है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट रहेगी. उन्होंने बताया कि किसान इस बारिश का फायदा उठा सकते हैं. समय पर धान का बिचड़ा डालकर खेती की शुरुआत कर सकते हैं. इस वर्ष समय पर मानसून आने से पैदावार भी बढ़ाने की उम्मीद है .

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version