Deoghar News. देवघर जिले के प्राइमरी स्कूलों में पुनर्नियुक्त 10 सहायक शिक्षकों को नियम के विरुद्ध सेवामुक्त (अकार्यात्मक) अवधि का करीब तीन करोड़ रुपये भुगतान कर दिया गया, जिसे वसूलने में डीएसई कार्यालय के पसीने छूट रहे रहे हैं. मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर द्वारा 29 मार्च, 2023 को कार्यालय आदेश जारी कर वेतन भुगतान के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए वेतन भुगतान की राशि को 48 घंटे के अंदर चालान के माध्यम से कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा 29 मई, 2023 को सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी से तीन दिन के अंदर वेतन वसूली से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी गयी थी. इसके दो माह बीतने को है, लेकिन सेवामुक्त अवधि का वेतन भुगतान की राशि की वसूली अबतक नहीं हुई है. न ही कार्यालय को रिपोर्ट ही उपलब्ध करायी गयी है. बताते चलें कि प्रत्येक शिक्षक को औसतन 25 से 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें