संवाददाता, देवघर : गुरुवार की शाम पांच बजे देवघर में तेज आंधी के साथ बारिश से कई इलाके में जलजमाव की स्थिति हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली. शुरुआत में तेज बारिश हुई व फिर बूंदाबांदी एक घंटे तक हुई. मौसम विभाग के अनुसार, देवघर में आठ एमएम बारिश हुई है. बारिश से मौसम में ठंडक आ गयी. इस दौरान तेज आंधी से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के इलाके में कुछ पेड़- पौधे गिर गये हैं. सर्कुलर रोड में बिलासी चौक के पास पेड़ गिरने से आधी सड़क बाधित हो गयी है. बेला बगान में भी कार शोरूम के पास पेड़ गिर गया. आंधी की वजह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाके में करीब दो घंटे तक विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही. बारिश का असर बाजार में भी रहा. शाम में ही आंधी व बारिश होने से कई इलाके की दुकानें आठ बजे से पहले बंद हो गयी. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से आंधी व बारिश हुई है. हालांकि इसका असर अधिक समय तक नहीं रहेगा. शुक्रवार से बारिश की संभावना बहुत कम है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है. इस आंधी से आम को नुकसान पहुंचा है, जबकि गरमा की सब्जियों को बारिश से फायदा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें