देवघर में तेज आंधी के साथ पांच एमएम बारिश, कई इलाके में पेड़ गिरने से सड़क जाम

गुरुवार की शाम पांच बजे देवघर में तेज आंधी के साथ बारिश से कई इलाके में जलजमाव की स्थिति हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली. शुरुआत में तेज बारिश हुई व फिर बूंदाबांदी एक घंटे तक हुई.

By Sanjeet Mandal | April 10, 2025 10:35 PM
an image

संवाददाता, देवघर : गुरुवार की शाम पांच बजे देवघर में तेज आंधी के साथ बारिश से कई इलाके में जलजमाव की स्थिति हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली. शुरुआत में तेज बारिश हुई व फिर बूंदाबांदी एक घंटे तक हुई. मौसम विभाग के अनुसार, देवघर में आठ एमएम बारिश हुई है. बारिश से मौसम में ठंडक आ गयी. इस दौरान तेज आंधी से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के इलाके में कुछ पेड़- पौधे गिर गये हैं. सर्कुलर रोड में बिलासी चौक के पास पेड़ गिरने से आधी सड़क बाधित हो गयी है. बेला बगान में भी कार शोरूम के पास पेड़ गिर गया. आंधी की वजह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाके में करीब दो घंटे तक विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही. बारिश का असर बाजार में भी रहा. शाम में ही आंधी व बारिश होने से कई इलाके की दुकानें आठ बजे से पहले बंद हो गयी. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से आंधी व बारिश हुई है. हालांकि इसका असर अधिक समय तक नहीं रहेगा. शुक्रवार से बारिश की संभावना बहुत कम है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है. इस आंधी से आम को नुकसान पहुंचा है, जबकि गरमा की सब्जियों को बारिश से फायदा हुआ है.

हाइलाइट्स

आज बारिश की संभावना कम, छाये रहेंगे बादल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version