संवाददाता, देवघर : उमस भरी गर्मी भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकी. शनिवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और देर शाम तक करीब 90 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया. शिवगंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु कतारबद्ध होकर घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन चेहरे पर थकान नहीं बल्कि श्रद्धा और भक्ति की चमक दिखी. मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक से लेकर मुंडन व जनेऊ तक कई धार्मिक अनुष्ठान हुए, वहीं कई नवविवाहित जोड़े भी बाबा के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें