सेवानिवृत्ति पर राजस्व कर्मचारी को दी गयी विदाई

मारगोमुंडा अंचल कार्यालय में समारोह आयोजित कर अवकाश प्राप्त राजस्व कर्मचारी को भावभीनी विदाई दी गयी

By BALRAM | July 2, 2025 9:47 PM
an image

मारगोमुंडा. अंचल कार्यालय में समारोह आयोजित कर अवकाश प्राप्त राजस्व कर्मचारी अवध किशोर पंडित को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह में दर्जनों प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारी मन से कर्मचारी को विदाई दी. वहीं, अवध किशोर पंडित ने कहा कि संपूर्ण सेवाकाल मारगोमुंडा से समाप्त करने का अवसर मिला. कहा कि मारगोमुंडा क्षेत्र से जो स्नेह और प्यार मिला उससे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इससे हमेशा के लिए याद रखा जायेगा. कहा कि हर कर्मचारी को कर्तव्य ओर निष्ठावान रहना चाहिए. मौके पर बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने कहा कि अधिकारी ओर कर्मचारी पर समाज उत्थान की सर्वाधिक जवाबदेही होती है. कहा कि आपके द्वारा किये गये कार्यों की भरपाई नहीं की जा सकती है. आपके व्यवहार को हमेशा याद रखा जायेगा. मौके पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारी ओर कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version