सारठ. खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से 40 वर्षीय विशेस्वर मुर्मू की मौत हो गयी. घटना सारठ थाना अंतर्गत बोड़वा गांव की है, जहां गुरुवार शाम साढ़े छह बजे के आसपास विशेस्वर मुर्मू अपने खेत में कुदाली से खेत को बांध रहा था, उसी समय जोरो से गर्जन के साथ पानी होने लगा. उसी दौरान एकाएक आसमान से बिजली गिरने से झटका लगा और वह खेत में ही गिर गया. बिजली के झटके के कारण शरीर झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं घटना सूचना मिलने पर परिजन उसे उठाकर घर ले गये.
संबंधित खबर
और खबरें