मधुपुर. जसीडीह-मधुपुर मुख्य रेलखंड से होकर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से शराब को तस्करी कर दूसरे राज्य ले जाने वाला अलग-अलग गिरोह इनदिनों कई स्टेशनों में काफी सक्रिय है. बताया जाता है कि शराब तस्कर हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, चितरंजन, धनबाद, जामताड़ा, मधुपुर व जसीडीह जैसे स्टेशनों से देसी-विदेशी शराब को ट्रेनों के माध्यम से दूसरे राज्य के विभिन्न जगहों पर जाते हैं. कई बार इन स्टेशनों पर अवैध शराब को सीआईबी, आरपीएफ व जीआरपी द्वारा उतारकर कानूनी कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन इनदिनों मधुपुर में वर्दीवाला एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो प्रत्येक दिन किसी न किसी ट्रेन से शराब उतार रहे हैं. मगर उसे कानूनी रूप से जब्त नहीं दिखाकर अन्य राज्य के दूसरे तस्करों या बाजार में बेच दे रहे हैं. इस बात की चर्चा पिछले कई महीनों से शहर के अलग-अलग जगहों पर हो रही है. यात्रियों ने बताया कि सोमवार को भी 04091 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन से दो बैग में भरी शराब को जोड़ामो के निकट जब्त किया गया. जिसे मधुपुर में उतारा गया, लेकिन शराब तस्कर को ट्रेन में ही छोड़ दिया गया. यात्रियों ने बताया कि मधुपुर स्टेशन के प्लेटफार्म में विभिन्न जगहों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच से मामला स्पष्ट हो सकता है. बताया जाता है कि इन दिनों कई ऐसे वर्दीवाले जवान सक्रिय हैं. जो बगैर ड्यूटी के ही डाउन ट्रेन से चितरंजन व जामताड़ा स्टेशन चले जाते है और वहां से विभिन्न ट्रेनों में शराब की तलाशी में जुट जाते है. शराब बरामद होने पर उसे चुपचाप उतारकर स्टेशन से ले जाते हैं. जिससे सीसीटीवी के माध्यम से आसानी से चिन्हित किया जा सकता है. इस मामले में मधुपुर आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंचार्ज हरेंद्र प्रसाद सिंह व जीआरपी थाना प्रभारी से संपर्क करने पर बताया कि ऐसे किसी मामले की जानकारी उनलोगों को नहीं है. अगर मामला आता है तो कार्रवाई की जायेगी. हाइलार्ट्स : तस्करी कर ट्रेन से बिहार ले जा रहे शराब को उतारकर बेचने वाला गिरोह सक्रिय
संबंधित खबर
और खबरें