चितरा. आगामी नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को लेकर चितरा कोलियरी स्थित यूनियन कार्यालय में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की ओर से भव्य आयोजन किया जायेगा. जिसकी अध्यक्षता महासभा के नेता होपना मरांडी ने की. मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी नौ अगस्त को अखिल भारतीय आदिवासी महासभा द्वारा आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके लिए जोरदार तरीके से तैयारी प्रारंभ की जायेगी. इस संबंध में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के नेता पशुपति कोल ने कहा कि इस साल हर्षोल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस चितरा कोलियरी में मनाया जायेगा. इस अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. साथ ही आदिवासी परंपरा के अनुसार के अनुसार रंगारंग नृत्य व संगीत का भी आयोजन किया जाएगा. इसके सफल संचालन के कमिटी का गठन किया गया. मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी महा सभा के नेता पशुपति कोल, छाया कोल, होपना मरांडी, मुखिया मदन कोल, कुमारी सजनी किस्कू, मोतीलाल मुर्मू, कृष्णा मरांडी, मनोज कोल, गणेश कोल, श्रीदेव सोरेन, राजीव मुर्मू, बिनोद मरांडी, राजीव मरांडी को कमिटी में रखा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें