सारवां. क्षेत्र की कुशलता की कामना को लेकर सारवां के दर्जनों की संख्या में युवाओं की टोली श्रावण माह में गंगाजल भरने को लेकर हरेश वर्मा के नेतृत्व में सुल्तानगंज रवाना हुए. इसके पूर्व युवाओं ने प्रखंड के प्रख्यात बाबा दुखहरणनाथ महादेव व माता पार्वती मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा से निर्विघ्न कांवर यात्रा की सफलता की कामना युवाओं ने पंडित हनु झा की देखरेख में की. वहीं, हरेश वर्मा ने बताया कि वे लोगों लगातार 10 वर्षों से सुल्तानगंज में जल भरकर कांवर यात्रा कर पहुंचते हैं और बाबा का जलाभिषेक कर बासुकीनाथ में जल ढरी करते हैं. इसके बाद बाबा दुखहरणनाथ के साथ कुलदेवी को गंगाजल अर्पित कर परिवार और क्षेत्र की कुशलता की कामना करते हैं. मौके पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने बोल बम की जयघोष के साथ मंगलकामना करते हुए युवाओं को कांवर यात्रा के लिए रवाना किया.
संबंधित खबर
और खबरें