गायत्री परिवार मधुपुर के ट्रस्टी बने अजीत राय

मधुपुर में गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों की गोष्ठी आयोजित

By BALRAM | June 16, 2025 9:06 PM
feature

मधुपुर. शहर के गांधी चौक स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ मंदिर के साधना कक्ष में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर सोमवार को प्रांतीय जोन समन्वयक राम नरेश प्रसाद की अध्यक्षता में गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों की गोष्ठी गुरु गायत्री वंदना व वैदिक स्वस्तिवाचन से किया गया. इस अवसर पर अहमदाबाद हवाई हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का सामूहिक मौन रखा गया. मौके पर जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने कहा कि मधुपुर गायत्री प्रज्ञापीठ को समर्थ व सशक्त बनाने के लिए ट्रष्ट मंडल, चार प्रबंधन समितियां व कार्यकारी समिति का विराट संगठन तैयार किया गया. चयनित सभी ट्रष्ट सदस्य भावनात्मक स्तर पर नैतिक अनुशासनों के माध्यम से शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे. साथ ही राष्ट्र की पवित्रता, एकता एवं अखंडता के प्रति निष्ठावान रहेंगे. सर्वसम्मति से अजीत प्रसाद राय को मुख्य प्रबंध ट्रस्टी मधुपुर के रूप में चयन किया गया. शांतिपाठ के साथ सद्भावना पूर्ण वातावरण में गोष्ठी संपन्न हुआ. गोष्ठी में उपजोन समन्वयक बुधन प्रसाद वर्मा, जिला समन्वयक बरूण कुमार शामिल हुए. मौके पर रामानुज कुमार, रहीश कुमार शर्मा, प्रमोद मोहनका, मुरारी कर्ण, राजेंद्र भैया, विष्णु प्रिया, पूजा देवी, दुर्गावती देवी, नीलू देवी, मीरा देवी आदि मौजूद थे. ———— गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों की गोष्ठी आयोजित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version