देशव्यापी हड़ताल राजनीति से प्रेरित: रेड्डी

संथाल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

By SANJAY KUMAR RANA | July 6, 2025 10:46 PM
an image

चितरा. अखिल भारतीय मजदूर संघ की इकाई संथाल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ की ओर से रविवार को कोलियरी अतिथिशाला स्थित इंडोर स्टेडियम में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से जेबीसीसीआइ सदस्य सह कोयला उद्योग प्रभारी के लक्ष्मणा रेड्डी व ईसीएल जोन प्रभारी सह अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष अंगद उपाध्याय ने भाग लिया. वहीं, जेबीसीसीआइ सदस्य रेड्डी ने संबंधित करते हुए कोयला उद्योग एवं मजदूर हित में काम करने के लिए चितरा शाखा के यूनियन नेताओं व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही संगठन को मजबूत व धारदार बनाने का निर्देश दिया. रेड्डी ने कहा कि आगामी नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल होने वाली है, यह हड़ताल राजनीति से प्रेरित है. देशहित एवं कोयला उद्योगहित में हमारी यूनियन समर्थन नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि संशोधित श्रम कोड को लेकर राजनीति से प्रेरित लोग गलत प्रचार कर रहे हैं. श्रम कोड में जितने फायदे हैं उनसे लोगों को दूर रखा जा रहा है. कहा कि श्रम कोड के बारे में अधिक नकारात्मक तथा भ्रमित बातें कही जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी संगठन कोयला उद्योग व कोयला उत्पादन के लिए चिंतित रहती है. देश के लिए कोयला उत्पादन बहुत जरूरी है, लेकिन कोयला उत्पादन कैसे बढ़ाना इसे लेकर मतभेद है. कहा कि कोयला उद्योग में तेजी से स्थायी मजदूरों की संख्या घट रही है. 15 से 16 साल पूर्व स्थाई मजदूरों की संख्या 6.5 लाख थी जो घट गयी कर मात्र दो लाख रह गयी. प्रत्येक साल पांच हजार स्थायी मजदूर सेवानिवृत हो रहे हैं. जबकि कोयला उत्पादन एक मिलियन टन से ज्यादा पार हो गया है. कहा कि सरकार व प्रबंधन से पूछना चाहते हैं कि कोल इंडिया का भविष्य कैसा रहेगा?. कहा आने वाले 10- 15 सालों में कोल इंडिया आउट सोर्सिंग कंपनी बनकर रह जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों को प्रतिदिन 1200 रुपये हाजिरी मिलना चाहिए, स्थायी मजदूरों की तरह उन्हें भी सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए. कहा कि समान काम के लिए समान वेतन नहीं दिया जा रहा. साथ ही मेडिकल सुविधा व आवास नहीं मिल रहा है, जमीन दाताओं को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जायेगा. इसके लिए आगामी 13 जुलाई से 17 तक सितंबर से गेट मीटिंग, बैठक, जनप्रतिनिधियों से समर्थन लिया जायेगा. सभी व्यापारियों और सभी वर्ग मजदूरों को जागरूक का काम किया जायेगा. इधर, अंगद उपाध्याय ने भी संगठन मजबूती व मजदूर हितों को अपने विचार व्यक्त किया. मौके पर संथाल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोविंद कुमार, शाखा अध्यक्ष कृष्णा पंडित, सचिव वरुण सिंह, उपसचिव शंकर मल्लिक, संरक्षक द्रोण सिंह, राजकिशोर मिश्रा, विलास राय, अमित आनंद, कपिल मल्लिक, वैद्यनाथ महतो, अमित सिंह, बलराम भोक्ता, गणेश राय, भीम राय, मनोज भोक्ता, धर्मेंद्र राय, विवेक राय सहित अन्य ने भाग लिया. हाइलार्ट्स: संथाल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, जेबीसीसीआइ सदस्यों ने भाग

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version