मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में संचालित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय सभागार में रविवार को डॉक्टर्स व सीए दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान सचिव महेंद्र घोष ने पिछले वर्ष के डॉक्टर्स डे पर किये गये कार्यक्रम की जानकारी दी. साथ ही आगामी एक जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे को बेहतर ढंग से आयोजित करने को लेकर उपस्थित सदस्यों के साथ चर्चा की. वहीं, गुटगुटिया ने बताया कि बैठक में एक जुलाई के कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यों से सुझाव लेकर अंतिम रुपरेखा बना लिया गया है. सभी द्वारा कार्यक्रम में छह डॉक्टर्स व दो सीए को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. यह समारोह रेडक्रॉस परिसर में ही आयोजित किया जायेगा. वहीं, इसके अलावा सोसाइटी के एंबुलेंस को लेकर भी सदस्यों के साथ चर्चा हुई. साथ ही डॉक्टर्स डे को सफल बनाने को लेकर कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार दुबे व कार्यक्रम पदाधिकारी मालती सिन्हा को बनाया गया. मौके पर उपाध्यक्ष मोती सिंह, संजय शर्मा, संजय यादव, अरविंद कुमार, एनुल होदा, राजू सिन्हा, अजय पाठक, अमित मोदी, दशरथ रावनी, विवेक बथवाल, दिलीप, सबिला अंजुम, शाहिद आलमी, राकेश वर्मा, मिठु दत्ता, मुमताज, कामरान आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें