चितरा. एसपी मांइस चितरा कोलियरी के कोलियरी प्रभावित विस्थापित तुलसीडाबर गांव के ग्रामीणों की समस्या को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद व जीएम ए आनंद समेत अन्य अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके पर चितरा कोलियरी महाप्रबंधक ए के आनंद ने विस्थापन की समस्याओं से कोलियरी विस्तार में आ रही बाधाओं से उपस्थित अधिकारियों व ग्रामीणों को अवगत कराया. साथ ही शीघ्र विस्थापन की प्रक्रिया को पूर्ण करने का आग्रह किया. उन्होंने विस्थापित ग्रामीणों द्वारा भू अर्जन कार्यालय और अंचल कार्यालय में विस्थापन की प्रक्रिया में हो रहे समस्याओं की जानकारी दी. इस दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा विस्थापितों की सभी समस्याओं से अवगत होने के बाद जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. मौके पर अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, एमपीसीडी अनुपम दत्ता, मापक किशोरी रवानी, आनंद कुमार व सुधीर भंडारी के साथ अंचल कार्यालय सारठ से अंचल निरीक्षक अक्षय सिंहा, कर्मचारी रंजीत झा, विधायक प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि चांदो मंडल, यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, योगेश राय, अरुण महतो, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा समेत तुलसी डाबर गांव के विस्थापित मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें