प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर शनिवार को एक यात्री अचानक पटरी पर गिर गया. इससे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे जसीडीह आरपीएफ व जीआरपी ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है. घायल यात्री की पहचान आंध्र प्रदेश के गुलापुरी थाना क्षेत्र के जयवाड़ा निवासी शाइदुल दे के रूप में हुई है. उसके भाई रमेश दे ने बताया कि दोनों भाई बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने आये था. वे शनिवार को मंदिर में पूजा करने के बाद ट्रेन में सवार होने स्टेशन पहुंचे थे और प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था. इसी क्रम में शारदुल दे की अचानक तबीयत बिगड़ गयी और वे पटरी पर गिर कर घायल हो गये. इसके बाद यात्री ने इसकी सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ पदाधिकारी व जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को उठा कर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें