पूर्वा एक्सप्रेस से गिरकर हरियाणा के रेलयात्री की मौत

मदनकट्टा स्टेशन पर अप हावड़ा- नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहे रेलयात्री गिरा

By BALRAM | June 28, 2025 8:59 PM
an image

मधुपुर. अप हावड़ा- नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहे रेलयात्री की मौत ट्रेन से गिरकर मदनकट्टा स्टेशन पर मौत हो गयी. मृतक हरियाणा का रहने वाला था. ट्रेन जब मधुपुर पहुंची तो मृतक के साथ सफर कर रहे साथी दया राम ने घटना की जानकारी मधुपुर रेल प्रशासन को दी. सूचना पर मधुपुर आरपीएफ व जीआरपी की टीम घटनास्थल पहुंची. पंचनामा करके शव को रेलवे ट्रैक से हटाया. आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज एचके सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि मृतक मनोज कुमार हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ नांगल नोनिया गांव का रहने वाला है. उसके साथ उसका दोस्त दयाराम ट्रेन में सफर कर रहा था. ट्रेन से कैसे वह गिरा इसकी जांच की जा रही है. उसके पास से हावड़ा से नयी दिल्ली तक का सामान्य दर्जे का टिकट मिला है. रेल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को रेलवे प्रशासन ने दे दिया है. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version