शिक्षक की पत्नी ने कोर्ट में परिवाद दायर किया, साजिश के तहत हत्या की आशंका

चतरा जिले के सिमरिया निवासी ने एसडीएम मधुपुर के समक्ष परिवाद दायर करने के लिए शिकायत

By BALRAM | June 17, 2025 11:01 PM
feature

मधुपुर. न्यायिक हिरासत में शिक्षक की मौत के बाद मंगलवार को चतरा जिले के सिमरिया निवासी संगीता देवी ने एसडीएम मधुपुर के समक्ष परिवाद दायर करने के लिए शिकायत दिया है. जिसमें बताया है कि उसके पति हीरालाल भुइयां पाथरोल मिडिल स्कूल में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्य करते थे. पति हीरालाल भुइयां को यौन शोषण के झूठे केस में फंसा दिया गया. केस को खत्म करने के नाम पर थाना के सब इंस्पेक्टर मांगन साव, बलवीर मंडल, बीरबल मंडल, मनोहर मंडल छह लाख रूपया नगद और पाथरोल का घर लिखने का दबाव देते हुए जानलेवा धमकी दिया था. पुलिस भी लगातार गिरफ्तारी का दबाव बना रही थी. इस बीच उसके पति हीरालाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जेल में जब पति से मिलने गई तो नहीं मिलने दिया गया. जेलर ने कहा आपका पति बीमार है. देवघर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उसे पूर्ण अंदेशा है कि उसके पति की साजिश के तहत हत्या कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version