Deoghar News : जंगल में चोरी-छिपे चल रहा था आरा मिल, वन विभाग ने किया ध्वस्त

मोहनपुर प्रखंड के दुधवाजोर गांव के जंगल में लंबे समय से चोरी-छिपे चल रहे अवैध आरा मिल का पर्दाफाश हुआ है.

By Shrawan | May 18, 2025 8:27 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर: मोहनपुर प्रखंड के दुधवाजोर गांव के जंगल में लंबे समय से चोरी-छिपे चल रहे अवैध आरा मिल का पर्दाफाश हुआ है. वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिल का फाउंडेशन, प्लेट और बेल्ट को ध्वस्त कर दिया. मिल परिसर से भारी मात्रा में बरगद, नीम सहित अन्य कीमती लकड़ियों की टहनियां जब्त की गयी हैं. वनकर्मी प्रकाश राणा ने बताया कि जंगल की लकड़ी काटकर रातों-रात मिल में लाकर प्रोसेस कर महंगे दामों पर बेचा जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया और टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा. हालांकि, माफिया को भनक लगते ही वे मशीन खोलकर भाग निकले. मामले की जांच जारी है और अवैध रूप से आरा मिल चलाने वाले व्यक्ति की पहचान करने तथा उन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. मौके पर वनकर्मी तपन मिश्रा समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे. वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जंगल की अवैध कटाई को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version