मधुपुर. शहर के भेड़वा स्थित पेंटेकोस्टल होलीनेस चर्च में शनिवार को मसीह समाज में महिलाओं की भागीदारी विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रांची से पहुंची मुख्य वक्ता अनीता हेंब्रम, माधुरी खालको व मधुपुर के पादरी विश्वनाथ यादव ने मोमबत्ती जलाकर संगोष्ठी का शुभारंभ किया. मौके पर मुख्य वक्ता अनीता हेंब्रम और माधुरी खालको ने महिला सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. विशेष कर युवक युवतियों को नशा से दूर रहने, सफल जीवन के लिए शिक्षा की ओर से अग्रसर होने पर जोर दिया. नारी उत्पीड़न से कैसे बचाव हो इसकी जानकारी दी गयी. सरकार द्वारा मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं से लाभ कैसे मिले इसकी जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना, स्वास्थ्य योजना, पेंशन योजना, गंभीर बीमारी से बचाव की योजना आदि से लाभान्वित होने की प्रक्रियाओं को बताया. मौके पर दर्जनों महिलाएं मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें