सारवां. राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके सिन्हा की देखरेख में सहियाओं काे एक दिवसीय सेंसिटाइजेशन का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जिला कुष्ट विभाग के डीएनटी बी राम व डीएफआइटी अमूल्या महतो की ओर से सहियाओं को कुष्ट रोग की पहचान व बचाव और इलाज के संबंध में जानकारी दी गयी. कहा कि रोगियों को चिन्हित कर रिपोर्ट दें, जिससे सीएचसी में उन लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कुष्ट कोई असाध्य रोग नहीं है. इलाज से छूटता है छिपाने से बढ़ता है. वहीं, ग्रामीणों को जागरूक कर इलाज के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बिरमा देवी, फूलकुमारी देवी, मीना देवी, मुन्नी देवी, अनिता देवी, रिंकू देवी, तुलसी देवी, रेखा देवी, ललिता देवी, रेखा देवी, बबीता देवी, मुंगली मुर्मू, रीना देवी, देवली देवी, यशोदा देवी, गुड़िया देवी आदि सारवां व सोनारायठाढ़ी की सहियाओं ने प्रशिक्षण लिया.
संबंधित खबर
और खबरें