सारठ: घर में सेंधमारी कैश व गहने की चोरी

समलापुर में आदिवासी के महिला के घर सेंधमार कर नगदी ओर गहना की चोरी

By MITHILESH SINHA | July 25, 2025 11:40 PM
an image

सारठ. पत्थरड्डा ओपी अंतर्गत समलापुर गांव की किसान रूबी मरांडी का गुरुवार रात को एक लाख नकद व 19 हजार मूल्य के चांदी का गहना की चोरी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि सुबह चार बजे के करीब जगने पर देखा की घर के पूरब दीवार में सेंधमारी की गयी है. कमरे में रखा बक्सा का टोला तोड़ कर नकद व गहने की चोरी हो गयी है. बताया कि उसका लड़का गुजरात में मजदूरी का काम करता है, जो घर बनाने के लिए पिछले कई महीने से मासिक राशि भेजता है, जो कुल लगभग 55 हजार नकद थी. साथ ही बेटी ओर खुद का 19 हजार चांदी का गहना था, जिसे चोर ले गए. इसके अलावा बेटी का शैक्षणिक प्रमाण पत्र ओरिजनल सबकी चोरी कर ले गया. घटना की सूचना पंसस मो इकरामुल को दी. पंसस ने पत्थरड्डा ओपी पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दिया, जिसके बाद पत्थरड्डा ओपी से एसआई सुखदेव भगत दल बल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version