deoghar news : संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक में लगी आग, चालक व खलासी फरार

जसीडीह-पुनासी मुख्य पथ पर लीलूडीह गांव के पास बुधवार की देर रात को एक चलते ट्रक में संदिग्ध परिस्थिति में अचानक आग लग गयी. घटना बुधवार देर रात करीब एक बजे की है. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By NISHIDH MALVIYA | April 3, 2025 6:51 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-पुनासी मुख्य पथ पर लीलूडीह गांव के पास बुधवार की देर रात को एक चलते ट्रक में संदिग्ध परिस्थिति में अचानक आग लग गयी. घटना बुधवार देर रात करीब एक बजे की है. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के बाद देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयी, इससे ट्रक पूरी तरह से जल कर राख हो गया. इधर, आग बढ़ता देख ट्रक चालक व खलासी वाहन को छोड़ कर फरार हो गये. आशंका यह भी जतायी जा रही है कि ट्रक चोरी की हो सकती है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. ट्रक का नंबर प्लेट आधा टूटा हुआ था. नंबर प्लेट पर सिर्फ एनएल 01ए अंकित है. लोगों की मानें तो किसी दूसरे स्थान से सामान लोड ट्रक चोरी की गयी होगी तथा सामान को बेचने के बाद सबूत मिटाने के लिए ट्रक में आग लगा कर भाग गया होगा. जानकारी के अनुसार, देर रात में ग्रामीणों ने देखा कि सड़क पर एक ट्रक में आग लग गयी है. ग्रामीणों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. इसके बाद इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ महेंद्र बैठा, चंदन कुमार साव, एएसआइ अनीष कुमार सिंह जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. इधर, आग लगने की सूचना पाकर दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version